Get App

7th Pay Commission: मार्च में इतनी बढ़कर आएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, चेक करें पूरा कैलकुलेशन

7th Pay Commission: बस अब कुछ और दिन फिर उसके बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी आने वाली है। केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च में बंपर सैलरी मिलने वाली है। मार्च महीने में जनवरी और फरवरी का डीए एरियर, मार्च का बढ़ा डीए और बढ़ा हुआ HRA मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2024 पर 7:20 PM
7th Pay Commission: मार्च में इतनी बढ़कर आएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, चेक करें पूरा कैलकुलेशन
7th Pay Commission: बस अब कुछ और दिन फिर उसके बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी आने वाली है।

7th Pay Commission: बस अब कुछ और दिन फिर उसके बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी आने वाली है। केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च में बंपर सैलरी मिलने वाली है। मार्च महीने में जनवरी और फरवरी का डीए एरियर, मार्च का बढ़ा डीए और बढ़ा हुआ HRA मिलेगा। केंद्र सरकार ने मार्च में महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी कर दी है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए बढ़कर अब 50% तक पहुंच गया है। केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) भी 4% से बढ़कर 50% हो गई है। बढ़ा हुआ डीए और डीआर 1 जनवरी 2024 से लागू माना जाएगा। इससे करीब 49.18 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख केंद्र सरकार के पेंशनर्स को फायदा होगा। महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन का एक हिस्सा है। इसलिए जब डीए बढ़ेगा, तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों का टेक-होम वेतन भी बढ़ जाएगी। यहां आपको बताया गया है कि मार्च में कितनी सैलरी बढ़कर आएगी।

4% DA बढ़ोतरी से इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

आइए एक केंद्र सरकार के कर्मचारी का मामला लेते हैं जिसें हर महीने 45,700 रुपये का बेसिक वेतन मिलता है। पहले 46 फीसदी के हिसाब से उनका महंगाई भत्ता 21,022 रुपये था। डीए 50 फीसदी बढ़ने से उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 22,850 रुपये हो जाएगा। तो उसे 1,818 रुपये अधिक मिलेंगे। ये 22,850 रुपये में से 21,022 रुपये घटाकर निकाला गया है।

50 फीसदी DA के कारण बढ़ाया HRA

सब समाचार

+ और भी पढ़ें