7th Pay Commission DA Hike: झारखंड सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले तोहफा दिया है। झारखंड सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) भत्ता बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है। पहले ये भत्ता 46 फीसदी था। सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू मानी जाएगी। झारखंड सरकार के इस फैसले पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मुहर लगायी गई।
