7th Pay Commission: सिक्किम सरकार ने 1 जुलाई 2023 से अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यह फैसला सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया। उस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने की। अधिकारियों ने बताया कि चार फीसदी बढ़ोतरी के साथ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता 46 फीसदी हो गया है। उन्होंने कहा कि डीए में बढ़ोतरी से चालू वित्त वर्ष में राज्य के खजाने पर 174.6 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा।
