देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी जल्द ही मिल सकती है। कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। सरकार आठवें वेतन आयोग के गठन की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि 8वां वेतन आयोग जनवरी, 2026 से लागू होना है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर 8वां वेतन आयोग बनता है और वेतन-पेंशन बढ़ाने की सिफारिश करता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा।