8th Pay Commission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। इसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हो जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूनतम बेसिक वेतन 18,000 रुपये मंथली से बढ़कर 51,480 रुपये मंथली हो सकती है। केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर 186% के करीब हो जाएगी। अब सवाल यह है कि इस सैलरी बढ़ोतरी का फायदा कर्मचारियों को कब से मिलेगा? यानी, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कब से बढ़कर आएगी?