Get App

8th Pay Commission: 7वें वेतन आयोग ने कैसे तय किया था 2.57 का फिटमेंट फैक्टर, इस बार कितना होने की उम्मीद?

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के फिटमेंट फैक्टर को लेकर चर्चा और अटकलें काफी तेज हैं। लेकिन, यह भी अहम सवाल है कि 7वें वेतन आयोग ने 2.57 का फिटमेंट फैक्टर कैसे तय किया था? आइए जानते हैं इसका जवाब। साथ ही, यह भी समझेंगे कि 8वें वेतन आयोग में एक्सपर्ट कितने फिटमेंट फैक्टर का अनुमान लगा रहे हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड May 01, 2025 पर 4:40 PM
8th Pay Commission: 7वें वेतन आयोग ने कैसे तय किया था 2.57 का फिटमेंट फैक्टर, इस बार कितना होने की उम्मीद?
7वें वेतन आयोग ने सिफारिश की थी कि 6वें वेतन आयोग के तहत लागू न्यूनतम वेतन ₹7000 को 2.57 से गुणा किया जाए।

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग (8th CPC) के लागू होने से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों में फिटमेंट फैक्टर को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। यही फैक्टर यह तय करेगा कि उनकी मौजूदा सैलरी में कितना इजाफा होगा। हालांकि 8वें वेतन आयोग की अंतिम रिपोर्ट आने में अभी वक्त लगेगा, लेकिन इससे पहले यह समझना जरूरी है कि 7वें वेतन आयोग (7th CPC) ने 2.57 का फिटमेंट फैक्टर किस आधार पर तय किया था। उसने इसे 2.5 या 2.8 क्यों नहीं तय किया?

2.57 का फिटमेंट फैक्टर कैसे आया?

7वें वेतन आयोग ने सिफारिश की थी कि 6वें वेतन आयोग के तहत लागू न्यूनतम वेतन ₹7000 को 2.57 से गुणा किया जाए। इससे नया न्यूनतम वेतन ₹18,000 तय किया गया। यह कैलकुलेशन बस कोई सामान्य वृद्धि नहीं थी, बल्कि इसके पीछे व्यापक विश्लेषण और लागत के हिसाब से स्ट्रक्चर था।

1957 की सिफारिशों के आधार पर कैलकुलेशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें