Get App

8th Pay Commission: कब से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैसा रहेगा सैलरी स्ट्रक्चर?

8th Pay Commission: सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग पर मुहर लगा दी थी। अब वेतन आयोग के सदस्य तय करने की प्रक्रिया चल रही है। आइए जानते हैं कि 8वां वेतन आयोग की सिफारिशें कब तक आ सकती हैं, यह कब से लागू होगा, सैलरी कितनी बढ़ेगी, और क्या केंद्रीय कर्मचारियों को एरियर भी मिलेगा?

Suneel Kumarअपडेटेड May 20, 2025 पर 3:41 PM
8th Pay Commission: कब से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैसा रहेगा सैलरी स्ट्रक्चर?
7वें वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी मिल रही है, जिसका कार्यकाल 1 जनवरी 2026 को समाप्त होगा।

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में ही 8वें वेतन आयोग पर मुहर लगा दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेतन आयोग के सदस्यों का ऐलान भी जल्द हो सकती है। फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी मिल रही है, जिसका कार्यकाल 1 जनवरी 2026 को समाप्त होगा।

8वां वेतन आयोग कब से लागू होगा?

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी मिलने के बाद संकेत दिया था कि नए वेतन आयोग की सिफारिशें 2025 के अंत तक तैयार हो जाएंगे और उन्हें 1 जनवरी 2026 से लागू किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक सदस्यों का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में हो सकता है कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 2026 के बजाय 2027 में जाकर लागू हों।

इसकी वजह है कि वेतन आयोग का गठन होने के बाद फाइनल रिपोर्ट आने में लगने वाला समय। पुराने रिकॉर्ड के मुताबिक, यह 18 से 26 महीने तक हो सकता है। छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट करीब 18 महीने में आई थी। वहीं, 7वें वेतन आयोग ने गठन के 26 महीने बाद फाइनल रिपोर्ट सौंपी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें