Get App

8th Pay Commission में सैलरी बढ़ेगी लेकिन घट जाएंगे भत्ते? 7वें वेतन आयोग में वेतन बढ़ाने के साथ घटा दिये थे 101 अलाउंस

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के औपचारिक गठन की दिशा में काम तेजी से हो रहा है। यह आयोग यह तय करेगा कि कौन-कौन से पुराने भत्ते हटाए जाएंगे और किन नए भत्तों को जोड़ा जाएगा। 7वें वेतन आयोग में 101 भत्तों को हटा दिया गया था। क्या इस बार भी ऐसा होगा

Edited By: Sheetalअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 10:58 AM
8th Pay Commission में सैलरी बढ़ेगी लेकिन घट जाएंगे भत्ते? 7वें वेतन आयोग में वेतन बढ़ाने के साथ घटा दिये थे 101 अलाउंस
8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है।

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग  के औपचारिक गठन की दिशा में काम तेजी से हो रहा है। यह आयोग यह तय करेगा कि कौन-कौन से पुराने भत्ते हटाए जाएंगे और किन नए भत्तों को जोड़ा जाएगा। 7वें वेतन आयोग में 101 भत्तों को हटा दिया गया था। क्या इस बार भी ऐसा होगा? वेतन आयोग के तहत न केवल कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी, बल्कि अलग-अलग भत्तों की भी समीक्षा की जाएगी। यह आयोग यह तय करेगा कि कौन-कौन से पुराने भत्ते हटाए जाएंगे और किन नए भत्तों को जोड़ा जाएगा।

7वें वेतन आयोग के फैसले और वेतन बढ़ोतरी

7वें वेतन आयोग (7th CPC) ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन को 2.57 के फिटमेंट फैक्टर से बढ़ाने की सिफारिश की थी, जिससे न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये और अधिकतम वेतन 2,25,000 रुपये हो गया था। इस आयोग ने कुल 196 भत्तों की समीक्षा की, जिनमें से सिर्फ 95 भत्तों को मंजूरी दी गई। जबकि, 101 भत्तों को या तो खत्म कर दिया गया या किसी अन्य भत्ते के साथा जोड़ दिया गया।

7वें वेतन आयोग में हटाए गए कुछ प्रमुख भत्ते

सब समाचार

+ और भी पढ़ें