8th Pay Commission Update: अगले पांच महीनों में देश में आठवां वेतन आयोग आ सकता है। सरकार के हरी झंड़ी देने पर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 34,560 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा पेंशनर्स को मिलने वाली न्यूनतम बेसिक पेंशन भी बढ़ जाएगी। साथ ही पूरा सैलरी और पेंशन का स्ट्रक्चर भी बदल जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक राहत की खबर है कि उन्हें जुलाई-दिसंबर के पीरियड के लिए महंगाई भत्ता (DA) में 3% की बढ़ोतरी दी गई है। इसके बाद DA बढ़कर 53% हो गया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू है, जिसका मतलब है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को अक्टूबर की सैलरी के साथ तीन महीने का एरियर भी मिलेगा। यह दिवाली से पहले एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि अब उम्मीद