अदाणी एंटरप्राइजेज के एनसीडी को रिटेल इनवेस्टर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने 4 सितंबर को अपना पहला नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर इश्यू लॉन्च किया। दोपहर 1:50 बजे तक यह इश्यू रिटेल कैटेगरी में 53 फीसदी सब्सक्राइब हो गया था। रिटेल कैटेगरी के लिए 240 करोड़ रुपये रिजर्व रखा गया है। संस्थागत निवेशक की कैटेगरी के लिए 80 करोड़ रुपये रिजर्व है। इस कैटेगरी को 0.22 करोड़ रुपये की बोली मिली। इस एनसीडी इश्यू के लिए दोपहर तक 4,933 अप्लिकेशन मिल चुके थे।
