Get App

Adani Enterprises NCD: कैसा है अदाणी एंटरप्राइजेज का एनसीडी इश्यू, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Adani Enterprises का एनसीडी इश्यू 4 सितंबर को खुल गया है। इसकी रिटेल कैटेगरी को पहले दिन बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। कंपनी डिबेंचर का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर करने वाली है। इस एनसीडी में कंपनी ने बहुत अट्रैक्टिव इंटरेस्ट रेट्स ऑफर किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 4:13 PM
Adani Enterprises NCD: कैसा है अदाणी एंटरप्राइजेज का एनसीडी इश्यू, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
अदाणी एंटरप्राइजेज का यह एनसीडी BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगा।

अदाणी एंटरप्राइजेज के एनसीडी को रिटेल इनवेस्टर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने 4 सितंबर को अपना पहला नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर इश्यू लॉन्च किया। दोपहर 1:50 बजे तक यह इश्यू रिटेल कैटेगरी में 53 फीसदी सब्सक्राइब हो गया था। रिटेल कैटेगरी के लिए 240 करोड़ रुपये रिजर्व रखा गया है। संस्थागत निवेशक की कैटेगरी के लिए 80 करोड़ रुपये रिजर्व है। इस कैटेगरी को 0.22 करोड़ रुपये की बोली मिली। इस एनसीडी इश्यू के लिए दोपहर तक 4,933 अप्लिकेशन मिल चुके थे।

BSE और एनसई पर लिस्ट होंगे डिबेंचर्स

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने 80,00,000 एनसीडी (NCD) का इश्यू लॉन्च किया है। हर डिबेंचर की वैल्यू 1,000 रुपये है। शुरुआत में कंपनी 400 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी। इसके अलावा 400 करोड़ रुपये का ग्रीन-शू ऑप्शन भी होगा। दोनों को मिलाकर इश्यू का साइज 800 करोड़ रुपये होगा। कंपनी का एनसीडी BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगा। Care Ratings ने इस एनसीडी को पॉजिटिव आउटलुक के साथ ए प्लस रेटिंग दी है।

इंटरेस्ट रेट 9.25 से लेकर 9.90 फीसदी तक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें