Advance tax collection : वित्त वर्ष 2025 के 16 जून तक एडवांस टैक्स कलेक्शन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 28 फीसदी बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपये हो गया है। 1 अप्रैल से 16 जून के बीच की अवधि में कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि पर्सनल टैक्स कलेक्शन 3.79 लाख करोड़ रुपये रहा। इस अवधि के दौरान कुल 5.15 लाख करोड़ रुपये टैक्स कलेक्ट हुआ है। इस अवधि में कुल टैक्स कलेक्शन में पिछले वर्ष की तुलना में 22.89 फीसदी की मजबूत बढ़त हुई है। बिजनेस चैनल ईटी नाउ ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।