Market Trade setup : निफ्टी में आए हालिया करेक्शन के दौरान हाल की रैली का आधा से ज्यादा हिस्सा साफ हो गया है। कल निफ्टी 166 अंक गिर गया और 25 सितंबर को पांचवें दिन लगातार कमजोर बनी रहा। निफ्टी 24,900 के अहम सपोर्ट लेवल से नीचे फिसल गया है। टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटर बाजार में आगे और गिरावट के संकेत दे रहे हैं। जब तक निफ्टी इस स्तर से नीचे रहेगा, मंदड़िये बढ़त बनाए रख सकते हैं और इंडेक्स को 24,600-24,500 के दायरे की ओर खींच सकते हैं। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि रिवर्सल की स्थिति में, 25,000-25,100 का दायरा एक तात्कालिक रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है।