Advance Tax: फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए एडवांस टैक्स जमा करने की तीसरी किश्त जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2024 थी। जो अब निकल चुकी है। लेकिन आप आज भी अपनी एडवांस टैक्स की किश्त जमा कर सकते हैं। वो भी बिना जुर्माने के..। टैक्सपेयर्स आज सोमवार 16 दिसंबर को भी एडवांस टैक्स जमा कर सकते हैं। दरअसल, 15 दिसंबर को रविवार और पब्लिक हॉलिडे के कारण टैक्सपेयर्स के लिए यह टाइम लिमिट 16 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।