Get App

Advance Tax: कल 15 दिसंबर 2024 की डेडलाइन हो गई खत्म, आज भी जमा कर सकते हैं एडवांस टैक्स, जानें कैसे

Advance Tax: फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए एडवांस टैक्स जमा करने की तीसरी किश्त जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2024 थी। जो अब निकल चुकी है। लेकिन आप आज भी अपनी एडवांस टैक्स की किश्त जमा कर सकते हैं। वो भी बिना जुर्माने के.. यहां जानें कैसे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 4:19 PM
Advance Tax: कल 15 दिसंबर 2024 की डेडलाइन हो गई खत्म, आज भी जमा कर सकते हैं एडवांस टैक्स, जानें कैसे
Advance Tax: फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए एडवांस टैक्स जमा करने की तीसरी किश्त जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2024 थी।

Advance Tax: फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए एडवांस टैक्स जमा करने की तीसरी किश्त जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2024 थी। जो अब निकल चुकी है। लेकिन आप आज भी अपनी एडवांस टैक्स की किश्त जमा कर सकते हैं। वो भी बिना जुर्माने के..। टैक्सपेयर्स आज सोमवार 16 दिसंबर को भी एडवांस टैक्स जमा कर सकते हैं। दरअसल, 15 दिसंबर को रविवार और पब्लिक हॉलिडे के कारण टैक्सपेयर्स के लिए यह टाइम लिमिट 16 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।

आज सोमवार को भी जमा कर सकते है एडवांस टैक्स

1994 में जारी एक सर्कुलर के अनुसार यदि एडवांस टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि किसी पब्लिक हॉलिडे के दिन पड़ती है, तो टैक्सपेयर्स अगले वर्किंग डे पर बिना किसी पेनाल्टी या ब्याज के पेमेंट कर सकते हैं। इस सर्कुलर के अभी भी लागू होने के कारण टैक्सपेयर्स 16 दिसंबर को एडवांस टैक्स जमा कर सकते हैं। गौरतलब है कि जिन टैक्सपेयर्स की टैक्स लाएबिलिटी 10,000 रुपये से अधिक है, उन्हें उन डेट्स तक एडवांस टैक्स जमा करना अनिवार्य है। वरना, उन्हें ब्याज और जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। टैक्सपेयर्स एडवांस टैक्स इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

एडवांस टैक्स: चार किश्तों में होता है पेमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें