हल्दी के दाम 4 महीने से गिर रहे हैं। हल्दी में कोई रणनीति काम नहीं आ रही है। भारत हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक है। भारत हल्दी का सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है। भारत हल्दी का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर भी है। चार महीनों में हल्दी के दाम 34% गिरे हैं। इसकी कीमतों में लगातार चौथे महीने गिरावट जारी है। 1 साल में इसके दाम 11% गिर चुके हैं। ऐसे में सवाल है कि हल्दी में कब लौटेगी तेजी? बाजार जानकारों का कहना है कि बुआई बढ़ने से कीमतों पर दबाव बना है। एक्सपोर्ट मांग घटने से भी दाम गिर रहे हैं। हालांकि बाजार को त्योहारों में मांग बढ़ने की उम्मीद है।
