दिल्ली हवाईअड्डे पर चल रहे खराब मौसम का असर कई फ्लाइट्स पर पड़ा है। उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों में कोहरे की मोटी परत छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है। इस स्थिति में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए एयर इंडिया खास इंतजाम किये हैं। एयर इंडिया (Air India) ने दिल्ली आईजीआई हवाई अड्डे से आने-जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त लागत का पेमेंट किये बिना बुकिंग को रीशेड्यूल या कैंसिल करने की इजाजत दे रहा है।