Get App

Airport New Rules: एयरपोर्ट पर 3 मिनट से ज्यादा किसी को भी नहीं लगा सकते गले, सरकार ने बदले नियम

Airport New Rules: अब एयरपोर्ट पर तीन मिनट से ज्यादा किसी को गले नहीं लगा सकते। एयरपोर्ट पर आने-जाने, लोगों को ड्रॉप करने, एक दूसरे से व्यवहार करने के निमय बदल दिये हैं। न्यूजीलैंड के डुनेडिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब अपने प्रियजनों को अलविदा कहते समय गले लगाने के पीरियड की समय सीमा तय कर दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2024 पर 7:04 PM
Airport New Rules: एयरपोर्ट पर 3 मिनट से ज्यादा किसी को भी नहीं लगा सकते गले, सरकार ने बदले नियम
Airport New Rules: अब एयरपोर्ट पर तीन मिनट से ज्यादा किसी को गले नहीं लगा सकते।

Airport New Rules: अब एयरपोर्ट पर तीन मिनट से ज्यादा किसी को गले नहीं लगा सकते। एयरपोर्ट पर आने-जाने, लोगों को ड्रॉप करने, एक दूसरे से व्यवहार करने के निमय बदल दिये हैं। न्यूजीलैंड के डुनेडिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब अपने प्रियजनों को अलविदा कहते समय गले लगाने के पीरियड की समय सीमा तय कर दी गई है। यहां ड्रॉप-ऑफ एरिया में गले लगाने का समय अधिकतम तीन मिनट रखा गया है। यदि कोई व्यक्ति इस सीमा से अधिक समय तक गले लगाता है, तो हवाई अड्डे का स्टाफ तुरंत कार्रवाई करेगा। यह नियम यात्रियों की भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लागू किया गया है।

नियम क्या है?

डुनेडिन हवाई अड्डे के ड्रॉप-ऑफ जोन में गले लगाने का समय तीन मिनट तक सीमित किया गया है। इस नियम के पीछे कारण यही है कि लोग यहां अधिक देर तक न रुकें, जिससे यात्री आने-जाने में परेशानी न हो। इस एरिया में अन्य यात्रियों के लिए जगह की कमी न हो, इसलिए समय सीमा तय की गई है। यदि कोई इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

क्यों बनाई गई गले लगाने की समय सीमा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें