Airtel Prepaid Plan: भारत की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल के अपने कई 1 साल के रिचार्ज प्लान हैं। इन प्लान में लंबी वैलिडिटी के साथ रोजाना का डेटा भी मिलता है। एयरटेल की दो योजनाएं हैं जो 365 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल, रोजाना का डेटा मिलता है। एयरटेल 2,999 और 3,359 का रिचार्ज प्लान दे रहा है। ये इसके लंबी वैलिडीटी वाले प्लान है जिसमें ग्राहकों की सभी जरूरत पूरी होती है।