Get App

Airtel के ₹399 प्लान में फ्री में मिलेगी IPTV सर्विस, Netflix, Prime Video समेत 29 ऐप्स मिलेंगे मुफ्त

Airtel ने अपने 399 रुपये वाले Airtel Black प्लान को और बेहतर बना दिया है। अब इस प्लान में यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के IPTV (Internet Protocol Television) की सुविधा भी मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 8:20 AM
Airtel के ₹399 प्लान में फ्री में मिलेगी IPTV सर्विस, Netflix, Prime Video समेत 29 ऐप्स मिलेंगे मुफ्त
Airtel ने अपने 399 रुपये वाले Airtel Black प्लान को और बेहतर बना दिया है।

Airtel ने अपने 399 रुपये वाले Airtel Black प्लान को और बेहतर बना दिया है। अब इस प्लान में यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के IPTV (Internet Protocol Television) की सुविधा भी मिलेगी। यानी अब Netflix, Amazon Prime Video, Zee5, SonyLiv जैसे 29 पॉपुलर ओटीटी ऐप्स और 600 से ज्यादा टीवी चैनल्स का मजा एक ही प्लान में मिलेगा।

क्या है IPTV?

IPTV का मतलब है इंटरनेट से टीवी देखना। इसमें केबल या सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं होती। आप स्मार्टफोन, टैबलेट या स्मार्ट टीवी पर सीधे इंटरनेट के जरिए फिल्में, वेब सीरीज और टीवी चैनल देख सकते हैं।

399 रुपये के Airtel Black प्लान में क्या-क्या मिलेगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें