Airtel ने अपने 399 रुपये वाले Airtel Black प्लान को और बेहतर बना दिया है। अब इस प्लान में यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के IPTV (Internet Protocol Television) की सुविधा भी मिलेगी। यानी अब Netflix, Amazon Prime Video, Zee5, SonyLiv जैसे 29 पॉपुलर ओटीटी ऐप्स और 600 से ज्यादा टीवी चैनल्स का मजा एक ही प्लान में मिलेगा।