Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। आज 22 अप्रैल को देश भर में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज पर 40 प्रतिशत तक की छूट के अलावा 3,000 रुपये प्रति 10 ग्राम गोल्ड पर छूट दे रहे हैं। एक्सपर्ट त्योहार के मौके पर लोगों को गोल्ड में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि लंबे समय में गोल्ड में निवेश ज्यादा रिटर्न दे सकता है। गोल्ड की कीमतों को तय करने वाले कारक काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं जिसके कारण आगे ये और ज्यादा फायदा दे सकता है।