Akshaya Tritiya Car Loan Offer: सोने के अलावा अक्षय तृतीया का त्योहार कार खरीदने का एक शुभ अवसर लेकर आता है। बैंकों ने कार लोन पर ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस पर त्योहारी ऑफर पेश किया है। Bankbazaar.com के आंकड़ों के मुताबिक ये टॉप 10 बैंक चार साल के पीरियड वाले 10 लाख रुपये के तक के कार लोन पर 8.7 प्रतिशत से 9.4 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।