Get App

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन मोबाइल से खरीद रहे हैं सोना, तो ध्यान रखें ये है शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया, जिसे अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ और पावन पर्व है। अक्षय का अर्थ होता है—जो कभी नष्ट न हो। ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया कोई भी पुण्य कार्य, दान, या निवेश हमेशा फल देता है। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 6:30 AM
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन मोबाइल से खरीद रहे हैं सोना, तो ध्यान रखें ये है शुभ मुहूर्त
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया, जिसे अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ और पावन पर्व है।

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया, जिसे अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ और पावन पर्व है। अक्षय का अर्थ होता है—जो कभी नष्ट न हो। ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया कोई भी पुण्य कार्य, दान, या निवेश हमेशा फल देता है। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है क्योंकि यह समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है। यहां जानें कब है सोना खरीदने का शुभ समय।

पर्व से जुड़ी पौराणिक मान्यताएं

पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसी दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का जन्म हुआ था, जिसे परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। साथ ही माना जाता है कि त्रेता युग की शुरुआत भी इसी दिन हुई थी। यह भी कहा जाता है कि महर्षि वेदव्यास ने भगवान गणेश को महाभारत की रचना सुनानी इसी दिन प्रारंभ की थी।

एक अन्य कथा के अनुसार, गंगा माता का पृथ्वी पर अवतरण भी अक्षय तृतीया के दिन ही हुआ था। भगवान श्रीकृष्ण और उनके मित्र सुदामा की भेंट भी इसी दिन हुई थी, जो मित्रता और भक्ति का आदर्श मानी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें