Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का त्योहार भारत में सोना खरीदने के लिए सबसे शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया सोना सुख और सौभाग्य लाता है। लेकिन इस साल 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 98000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचने के कारण कई लोग निवेश को लेकर कन्फ्यूजन में हैं। हालांकि, ऐसे समय में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और डिजिटल पेमेंट ऐप्स ने खास ऑफर लॉन्च किए हैं, जिनके जरिए आप न सिर्फ सोना खरीद सकते हैं, बल्कि कैशबैक, रिवॉर्ड्स और एक्स्ट्रा सोना भी पा सकते हैं।