Get App

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने में नहीं खाएंगे धोखा, सिर्फ इन बातों का रखना होगा ध्यान

आम तौर पर अक्षय तृतीया के मौके पर लोग गोल्ड ज्वैलरी, कॉइन या बार खरीदते हैं। चूंकि, उस दिन ग्राहकों की ज्यादा भीड़ रहती है जिससे शुद्ध सोने की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यह चेक करना जरूरी हो जाता है कि जो सोना आप खरीद रहे हैं उसमें मिलावट तो नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 3:50 PM
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने में नहीं खाएंगे धोखा, सिर्फ इन बातों का रखना होगा ध्यान
पिछले कुछ सालों में सरकार ने ऐसे कई उपाय किए हैं, जिससे मिलावटी सोना बेचना मुश्किल हो गया है।

अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है। इस मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। यह कहा जाता है कि इस मौके पर सोना खरीदने से परिवार में खुशियां और समृद्धि आती है। सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर जियोपॉलिटिकल स्थितियां नहीं बदलती हैं तो गोल्ड में तेजी जारी रहेगी। कई लोग इस तेजी का फायदा उठाने के लिए भी अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

अक्षय तृतीया के दिन मिलावटी सोने का खतरा बढ़ जाता है

आम तौर पर अक्षय तृतीया के मौके पर लोग गोल्ड ज्वैलरी, कॉइन या बार खरीदते हैं। चूंकि, उस दिन ग्राहकों की ज्यादा भीड़ रहती है जिससे शुद्ध सोने की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यह चेक करना जरूरी हो जाता है कि जो सोना आप खरीद रहे हैं उसमें मिलावट तो नहीं है। पिछले कुछ सालों में सरकार ने ऐसे कई उपाय किए हैं, जिससे मिलावटी सोना बेचना मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद ठगे जाने का डर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।

BIS के हॉलमार्कट सर्टिफिकेट में कई जानकारियां होती हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें