Amrapali Homebuyers: आम्रपाली और सुपरटेक के होमबायर्स के लिए बड़ी खबर है। नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) ने बताया है कि सुपरटेक लिमिटेड की नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग परियोजनाओं को अगले तीन साल में पूरा किया जाएगा। इसके अलावा अटकी हुई अम्रपाली परियोजनाओं को भी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (ग्रेनो) से मंजूरी मिल गई है। अब अम्रपाली के 12,000 घर खरीदार इस होली पर अपने घर में त्योहार मना सकते हैं, भले ही दिवाली तक न हो।