Amul Reduce Milk Price: अमूल ने दूध की कीमतों में कटौती कर दी है। दूध की कीमतों में 1 रुपया प्रति लीटर की कटौती कर दी है। ये कटौती सिर्फ गुजरात राज्य में की गई है। गुजरात की डेयरी सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमूल ने अपने प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। अमूल गोल्ड, अमूल फ्रेश, और अमूल टी स्पेशल के 1 लीटर पाउच की कीमतों में 1 रुपये की कमी की गई है। यह पहली बार है जब अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ाने के बाद कम कही है। इससे पहले अमूल ने जून 2024 में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।