Get App

ATM, डेबिट और क्रेडिट कार्ड में क्या होता है अंतर, यहां जानिए पूरी डिटेल

डिजिटल बैंकिंग (Online Banking) के इस दौर में बैंक या दूसरे वित्तीय संस्थान कार्ड बेस्ड ट्रांजेक्शन की सुविधा मुहैया कराते हैं। इसी के तहत लोग ATM कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 17, 2022 पर 4:58 PM
ATM, डेबिट और क्रेडिट कार्ड में क्या होता है अंतर, यहां जानिए पूरी डिटेल
बहुत से लोग अभी तक नहीं जानते हैं कि ATM, डेबिट और क्रेडिट कार्ड क्या होते हैं ?

ऑनलाइन के इस युग में बैक या वित्तीय संस्थान कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन की सुविधा मुहैया कराते हैं। ताकि ग्राहकों को आसानी से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल सके। अब अकाउंट खोलने से लेकर पैसों का लेनदेन तक सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। बैंक अपने ग्राहकों को ATM कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराती है। इन कार्ड्स के जरिए पैसे निकालने से लेकर खरीदारी करना तक आसान हो जाता है। बहुत से लोग जो अभी तक नहीं जानते हैं कि ATM, डेबिट और क्रेडिट कार्ड क्या होते हैं ?

जानिए क्या होता है ATM कार्ड

ATM कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ कैश निकालने के लिए ATM मशीनों में किया जा सकता है। इस कार्ड से ट्रांजेक्शन के लिए आपको एक पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर (PIN) की जरूरत होती है। ATM कार्ड आपके करेंट अकाउंट या बैंक में रखे सेविंग अकाउंट से जुड़ा होता है। इसे सिर्फ ATM मशीन में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। कहीं भी ऐसी जगह, जहां ATM मशीन नहीं है। उसकी जगह कोई और विकल्‍प है, तो इस कार्ड के जरिए आप कैश नहीं निकाल सकते हैं। इस पर बैंक ग्राहकों को कर्ज भी नहीं दिया जाता है।

डेबिट कार्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें