एक्सिस बैंक ने अपने पांच क्रेडिट कार्ड्स का 'अवमूल्यन' कर दिया है, जिससे अब इन पर मिलने वाले लाभ और सुविधाएं कम हो जाएंगी। हालांकि अभी तक, एक्सिस बैंक की ओर से अपने मैग्नस क्रेडिट कार्ड के अवमूल्यन (devaluation)पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें हाल के दिनों में एक्सिस बैंक के मैग्नस क्रेडिट कार्ड को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी अटकलें लगाई जा रहीं थीं। एक्सिस बैंक ने एक्सिस बैंक प्रिविलेज, एक्सिस बैंक रिजर्व, एक्सिस बैंक सेलेक्ट, एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट और एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड का अवमूल्यन किया। यह अवमूल्यन 12 अगस्त से 14 अगस्त के बीच लागू हो जाएगा।