Get App

एक्सिस बैंक ने फ्लिपकार्ट के साथ को-ब्रांडेड कार्ड सहित पांच क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे बेनेफिट में की कटौती

पिछले हफ्ते, अटकलें लगाई जा रही थीं कि एक्सिस बैंक अपने बेहद लोकप्रिय मैग्नस क्रेडिट कार्ड का अवमूल्यन करने जा रहा है। यानी इस पर मिलने वाले तमाम बेनिफिट में कटौती यानी वापसी की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि बैंक ने मैग्नस क्रेडिट कार्ड का अवमूल्यन किया है या नहीं। यहां हम आपको एक्सिस बैंक के 5 कार्डो में क्या बदला हुए हैं उसकी संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 13, 2023 पर 12:26 PM
एक्सिस बैंक ने फ्लिपकार्ट के साथ को-ब्रांडेड कार्ड सहित पांच क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे बेनेफिट में की कटौती
एक्सिस बैंक ने अपने पांच क्रेडिट कार्डों के कुछ अच्छे बेनिफिट्स को खत्म कर दिया है। देखना होगा कि क्या ग्राहक एक्सिस बैंक से निकल कर दूसरे बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स की ओर रुख करेंगे

एक्सिस बैंक ने अपने पांच क्रेडिट कार्ड्स का 'अवमूल्यन' कर दिया है, जिससे अब इन पर मिलने वाले लाभ और सुविधाएं कम हो जाएंगी। हालांकि अभी तक, एक्सिस बैंक की ओर से अपने मैग्नस क्रेडिट कार्ड के अवमूल्यन (devaluation)पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें हाल के दिनों में एक्सिस बैंक के मैग्नस क्रेडिट कार्ड को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी अटकलें लगाई जा रहीं थीं। एक्सिस बैंक ने एक्सिस बैंक प्रिविलेज, एक्सिस बैंक रिजर्व, एक्सिस बैंक सेलेक्ट, एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट और एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड का अवमूल्यन किया। यह अवमूल्यन 12 अगस्त से 14 अगस्त के बीच लागू हो जाएगा।

पिछले हफ्ते, अटकलें लगाई जा रही थीं कि एक्सिस बैंक अपने बेहद लोकप्रिय मैग्नस क्रेडिट कार्ड का अवमूल्यन करने जा रहा है। यानी इस पर मिलने वाले तमाम बेनिफिट में कटौती यानी वापसी की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि बैंक ने मैग्नस क्रेडिट कार्ड का अवमूल्यन किया है या नहीं। यहां हम आपको इन कार्डो में क्या बदला हुए हैं उसकी संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं।

एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड

इस कार्ड के बेनीफिट में बड़ा बदलाव करते हुए बैंक ने पिछले एनिवर्सरी ईयर में की गई 2.5 लाख की खरीद पर मिलने वाले 3000 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स (एक्सिस बैंक के रिवॉर्ड पॉइंट्स का नाम) के एनुअल बेनिफिट को बंद कर दिया है। बाकी स्थितियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रिवॉर्ड पॉइंट्स को पार्टनर पॉइंट्स (होटल/एयरलाइंस) में बदलने को भी कम आकर्षक बना दिया गया है। अब प्रति ग्राहक आईडी पर एक कैलेंडर ईयर में ज्यादा से ज्यादा 5 लाख EDGE रिवार्ड पॉइंट्स को ही पार्टनर पॉइंट्स में बदला जा सकता है। फिलहाल अभी तक ऐसी कोई ऊपरी सीमा नहीं है। वर्ष 2023 के लिए, ग्राहक 13 अगस्त से 31 दिसंबर तक 5 लाख EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स को कन्वर्ट कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें