Get App

बजाज फाइनेंस FD पर दे रहा है 8.20% का ब्याज, ग्राहकों के पास कमाई का मौका

Bajaj Finance FD Rates: देश की प्रमुख एनबीएफसी (NBFC) कंपनियों में से एक बजाज फाइनेंस ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। कंपनी ने सीनियर सिटीजन के लिए 44 महीने की एफडी पर ब्याज को बढ़ाकर 8.20 फीसदी कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 09, 2023 पर 10:11 AM
बजाज फाइनेंस FD पर दे रहा है 8.20% का ब्याज, ग्राहकों के पास कमाई का मौका
बजाज फाइनेंस ने ब्याज में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी 15 महीने से 23 महीने की एफडी पर की है।

Bajaj Finance FD Rates: देश की प्रमुख एनबीएफसी (NBFC) कंपनियों में से एक बजाज फाइनेंस ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। कंपनी ने सीनियर सिटीजन के लिए 44 महीने की एफडी पर ब्याज को बढ़ाकर 8.20 फीसदी कर दिया है। NBFC ने ब्याज दरों में 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। बजाज फाइनेंस ने ब्याज में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी 15 महीने से 23 महीने की एफडी पर किया है। ये नई दरें 4 मार्च से लागू हो गई हैं। 60 साल से कम लोगों को एफडी पर सालाना 7.95 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

बजाज फाइनेंस 33 महीने की एफडी पर आम लोगों को 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है। बजाज फाइनेंस लिमिटेड की एग्जिक्यूटिव वाइस-प्रेसिडेंट (फिक्स्ड डिपॉजिट और इनवेस्टमेंट) सचिन सिक्का ने कहा कि मौजूदा माहौल निवेशकों को एफडी पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज पाने का मौका दे रहा है। 44 महीने की एफडी पर अधितकतम 8.20 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। इससे निवेशकों को महंगाई को मात देने में भी मदद मिलेगी। बजाज फाइनेंस पर एफडी बुक ऑनलाइन कर कर सकते हैं। इसके लिए बहुत अधिक डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी।

बजाज फाइनेंस 33 महीने की एफडी पर आम लोगों को 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है।

सीनियर सिटीजन को स्पेशल एफडी पर इतना मिल रहा है ब्याज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें