Get App

Banks charge: आपके सेविंग अकाउंट पर भी लगता है चार्ज, यहां जानिए बैंक किन चीजों पर काटते हैं आपके खाते से पैसा

Banks charges: आज के समय में लगभग हर किसी के पास बैंक खाता होता है। पहले भारत में बैंकिंग की पहुंच कम थी यानी बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे जिनका किसी भी बैंक में खाता नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री जन-धन योजना ने इसकी पूरी तस्वीर बदल दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2023 पर 5:09 PM
Banks charge: आपके सेविंग अकाउंट पर भी लगता है चार्ज, यहां जानिए बैंक किन चीजों पर काटते हैं आपके खाते से पैसा
आपका बैंक अकाउंट किसी भी केटेगरी का हो लेकिन उसमें चार्ज देना होता है।

Banks charges: आज के समय में लगभग हर किसी के पास बैंक खाता होता है। पहले भारत में बैंकिंग की पहुंच कम थी यानी बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे जिनका किसी भी बैंक में खाता नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री जन-धन योजना ने इसकी पूरी तस्वीर बदल दी। अब यह आंकड़ा तेजी से बढ़ गया है। अब देश में ज्यादातर सभी लोगों के पास एक बैंक अकाउंट होता है। आपने कई बार आपने देखा होगा कि बैंक आपके खाते से कभी 18 रुपये तो कभी 30 रुपये काट लेते हैं। आपको शायद पता न हो, लेकिन ये बिना वजह नहीं काटते और आप इनसे बच सकते हैं।

बैंक अकाउंट होते हैं 2 तरह के

बैंक अकाउंट 2 तरह के होते हैं – सेविंग अकाउंट और करेंट अकाउंट। आम लोग सेविंग अकाउंट यानी बचत बैंक खाता ही खुलवाते हैं। जो लोग ज्याद ट्रांजेक्शन करते हैं वह करेंट अकाउंट खोलते हैं। ज्यादातर बिजनेसमैन करेंट अकाउंट खुलवाते हैं। सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस पर भी खोला जा सकता है।

बैंक सेविंग अकाउंट पर भी लेते हैं चार्ज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें