Banks charges: आज के समय में लगभग हर किसी के पास बैंक खाता होता है। पहले भारत में बैंकिंग की पहुंच कम थी यानी बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे जिनका किसी भी बैंक में खाता नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री जन-धन योजना ने इसकी पूरी तस्वीर बदल दी। अब यह आंकड़ा तेजी से बढ़ गया है। अब देश में ज्यादातर सभी लोगों के पास एक बैंक अकाउंट होता है। आपने कई बार आपने देखा होगा कि बैंक आपके खाते से कभी 18 रुपये तो कभी 30 रुपये काट लेते हैं। आपको शायद पता न हो, लेकिन ये बिना वजह नहीं काटते और आप इनसे बच सकते हैं।