Get App

Bank Holiday: क्या बुधवार को भारत बंद के कारण बंद रहेंगे बैंक? जानें क्या कहती है RBI की लिस्ट

Bank Holiday: एससी-एसटी के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आज बुधवार 21 अगस्त को 'भारत बंद' का ऐलान किया है। अब ऐसे में आम लोगों के मन में यही सवाल है कि भारत बंद के दिन बैंक खुले रहेंगे या नहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 1:28 PM
Bank Holiday: क्या बुधवार को भारत बंद के कारण बंद रहेंगे बैंक? जानें क्या कहती है RBI की लिस्ट
Bank Holidays : एससी-एसटी के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आज बुधवार 21 अगस्त को 'भारत बंद' का ऐलान किया है।

Bank Holiday: एससी-एसटी के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आज बुधवार 21 अगस्त को 'भारत बंद' का ऐलान किया है। अब ऐसे में आम लोगों के मन में यही सवाल है कि भारत बंद के दिन बैंक खुले रहेंगे या नहीं। भारत बंद के कारण काफी चीजें बंद हैं। ऐसे में बैंकों में कामकाज होगा या नहीं? ये बड़ा सवाल है। आइए जानते हैं कि बैंकों में कामकाज हो रहा है या नहीं।

आखिर क्यों हैं भारत बंद?

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने SC और ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद की घोषणा की है। ये भारत बंद सुबह 6 बजे लेकर रात 8 बजे तक रहेगा। राजस्थान में एससी/एसटी समूहों ने बंद का समर्थन किया है। राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश में भी 21 अगस्त को होने वाले भारत बंद में मायावती की पार्टी BSP के सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। विरोध प्रदर्शनों के दौरान जनता की सुरक्षा देखने के लिए अधिकारी व्यापक कदम उठा रहे हैं। हालांकि ऐसे दिनों में सार्वजनिक परिवहन और प्राइवेट ऑफिस आमतौर पर बंद रहते हैं। लेकिन एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सर्विस चालू रहती हैं।

क्या बैंक रहेंगे बंद?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें