Bank Holiday 23 to 29 June 2025: आजकल भले ही ज्यादातर बैंकिंग काम ऑनलाइन हो जाते हैं, लेकिन कई बार ऐसे काम होते हैं जिनके लिए आपको बैंक ब्रांच जाना ही पड़ता है। ऐसे में अगर आप इस हफ्ते 23 से 29 जून 2025 के बीच बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जान लेना जरूरी है कि इस हफ्ते बैंक किन-किन दिनों बंद रहेंगे। इस हफ्ते 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको ब्रांच से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे पहले ही निपटाना बेहतर होगा। यहां जानें किस-किस राज्य में कब-कब बैंक बंद रहेंगे।