Holiday in August 2025: अगस्त 2025 में देशभर के सरकारी और प्राइवेट बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। इन 15 दिनों की छुट्टियों में वीकली हॉलिडे और त्योहार की वजह से छुट्टियां शामिल है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने राज्य सरकारों के साथ सालाना हॉलिडे की लिस्ट तैयार की है। ये लिस्ट RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गई है। हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को सभी बैंकों में छुट्टी रहती है। इसके अलावा कुछ राज्य भी छुट्टी करते हैं। ये छुट्टी सिर्फ उसी राज्य में होती हैं। हालांकि, बैंक छुट्टी के दौरान ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम जैसी डिजिटल सर्विस के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।