Get App

Bank Hliday In August 2025: अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें अगस्त में आधा महीना क्यों बंद रहेंगी ब्रांच

Holiday in August 2025: अगस्त 2025 में देशभर के सरकारी और प्राइवेट बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। इन 15 दिनों की छुट्टियों में वीकली हॉलिडे और त्योहार की वजह से छुट्टियां शामिल है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने राज्य सरकारों के साथ सालाना हॉलिडे की लिस्ट तैयार की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 11:45 AM
Bank Hliday In August 2025: अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें अगस्त में आधा महीना क्यों बंद रहेंगी ब्रांच
Bank Holidays: अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक।

Holiday in August 2025: अगस्त 2025 में देशभर के सरकारी और प्राइवेट बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। इन 15 दिनों की छुट्टियों में वीकली हॉलिडे और त्योहार की वजह से छुट्टियां शामिल है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने राज्य सरकारों के साथ सालाना हॉलिडे की लिस्ट तैयार की है। ये लिस्ट RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गई है। हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को सभी बैंकों में छुट्टी रहती है। इसके अलावा कुछ राज्य भी छुट्टी करते हैं। ये छुट्टी सिर्फ उसी राज्य में होती हैं। हालांकि, बैंक छुट्टी के दौरान ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम जैसी डिजिटल सर्विस के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

अगस्त 2025 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट

8 अगस्त (शुक्रवार) – तेंडोंग ल्हो रुम फात

छुट्टी: गंगटोक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें