Bank Holiday: क्या बुधवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे? कल पूरे देश छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में क्या बुधवार 30 अक्टूबर 2024 को सभी बैंक ब्रांच बंद रहेंगी? अगर आईबीआई की लिस्ट देखें तो बुधवार की RBI ने छुट्टी नहीं दे रखी है। ये छुट्टी बैंकों की नहीं होगी। यहां जानें क्या है कारण।
