Get App

Budget 2025: बैंकों में होगा 5 दिन काम? बदल जाएगा ब्रांच खुलने-बंद होने का टाइम, सरकार बजट में लगाएगी मुहर

Bank work 5 Days: बजट में बैंक कर्मचारियों को राहत मिलेगी। बैंक हफ्ते में सिर्फ पांच दिन खुलेंगे। देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों को लिए बैंक ब्रांच खुलने और बंद होने का टाइम बदल जाएगा। सरकार बैंकों को पांच दिन खोलने के फैसले को हरी झंडी दिखाएगी

Edited By: Sheetalअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 1:31 PM
Budget 2025: बैंकों में होगा 5 दिन काम? बदल जाएगा ब्रांच खुलने-बंद होने का टाइम, सरकार बजट में लगाएगी मुहर
Bank work 5 Days: बजट में बैंक कर्मचारियों को राहत मिलेगी? बैंक हफ्ते में सिर्फ पांच दिन खुलेंगे।

Bank work 5 Days: बजट में बैंक कर्मचारियों को राहत मिलेगी। बैंक हफ्ते में सिर्फ पांच दिन खुलेंगे। देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों को लिए बैंक ब्रांच खुलने और बंद होने का टाइम बदल जाएगा। सरकार बैंकों को पांच दिन खोलने के फैसले को हरी झंडी दिखाएगी। क्या सरकार बजट में इस अहम फैसले पर अपनी मुहर लगाती है या नहीं, ये कल 1 फरवरी को पता चल जाएगा। कल 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपना बजट पेश करेंगी।

5 दिन खुले बैंक – बैंक कर्मचारी और एसोसिएशन की मांग

बैंक कर्मचारी और एसोसिएशन काफी लंबे समय सरकार से पांच दिन वर्किंग किये जाने की मांग कर रहे हैं। अगर सरकार ऐसा करती है तो बैंको को रोजाना ब्रांच में 40 मिनट एक्स्ट्रा काम करना पड़ेगा। उसके बाद हर हफ्ते शनिवार और रविवार को बैंक ब्रांच बंद रहेंगे। अभी तक बैंकों में पहले और तीसरे शनिवार काम होता है। दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। बैंकों में 5 दिन काम करने को लेकर बैंक कर्माचारी एसोसिएशन, RBI और सरकार के अधिकारियों के बीच कई बार चर्चा हुई है। हालांकि, अब ये पूरा मामले पर RBI और सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है। इसके बाद ही देश में 5 दिन वर्किंग का सिस्टम देश के सभी बैंकों में लागू होगा।

बैंक कर्मचारियों को महीने में 6 की जगह 8 छुट्टी मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें