Banca Monte dei Paschi di Siena bank: दुनिया का सबसे पुराना बैंक इटली में है। यह 100-200 साल नहीं बल्कि 500 साल पुराना बैंक है। इसका नाम बंका मोंटे देई पासची डि सिएना बैंक (Banca Monte dei Paschi di Siena) है। पहले इसका नाम मेडिसी बैंक था। बाद में इसका नाम बदल गया। फिलहाल यह बैंक अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। इटली का यह चौथा सबसे बड़ा बैंक है। बैंक की स्थापना सन 1472 में हुई थी। इस बैक की शुरुआत गरीब, लाचार और जरूरतमंद लोगों को लोन देने के लिए की गई थी। सैंकड़ों साल तक यह बैंक सफलतापूर्वक चलता रहा।