Nifty Outlook: इस हफ्ते निफ्टी की शुरुआत सकारात्मक रही। यह 40-50 पॉइंट की मामूली बढ़त न होकर एक मजबूत और ट्रेंडिंग मूव था। निफ्टी बुल्स के लिए हफ्ते की इससे बेहतर शुरुआत मुश्किल थी। सोमवार की तेजी ने यह दिखा दिया कि उत्साहित IPO मार्केट (Initial Public Offering) से बाजार की भावना कमजोर नहीं हुई। इस सप्ताह दो बड़े IPO सब्सक्रिप्शन के साथ कुल 4 इश्यू खुलेंगे।