Get App

Nifty Outlook: 7 अक्टूबर को निफ्टी की कैसी रहेगी चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी ने सोमवार को जबरदस्त रैली दिखाई। इसकी सबसे बड़ी वजह IT और बैंकिंग सेक्टर में तेजी रही। मंगलवार, 7 अक्टूबर को NSE वीकली एक्सपायरी और बिजनेस अपडेट पर निवेशकों की नजर रहेगी। एक्सपर्ट से जानिए निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 8:30 PM
Nifty Outlook: 7 अक्टूबर को निफ्टी की कैसी रहेगी चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से
मंगलवार का कारोबारी दिन Nifty के लिए अहम रहेगा, जो NSE कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी भी है।

Nifty Outlook: इस हफ्ते निफ्टी की शुरुआत सकारात्मक रही। यह 40-50 पॉइंट की मामूली बढ़त न होकर एक मजबूत और ट्रेंडिंग मूव था। निफ्टी बुल्स के लिए हफ्ते की इससे बेहतर शुरुआत मुश्किल थी। सोमवार की तेजी ने यह दिखा दिया कि उत्साहित IPO मार्केट (Initial Public Offering) से बाजार की भावना कमजोर नहीं हुई। इस सप्ताह दो बड़े IPO सब्सक्रिप्शन के साथ कुल 4 इश्यू खुलेंगे।

अब मंगलवार, 7 अक्टूबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ।

निफ्टी IT और बैंक का योगदान

सोमवार की तेजी के साथ निफ्टी ने 18 सितंबर के उच्च स्तर से 30 सितंबर के निचले स्तर तक गिरावट का 50% रिट्रेसमेंट पार कर लिया। इंडेक्स 25,017 के स्तर के ऊपर आराम से बंद हुआ। ओवरऑल मार्केट ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बेंचमार्क से पीछे रहे। एडवांस-डिक्लाइन (advance-decline) अनुपात गिरते शेयरों के पक्ष में रहा। NSE पर 1,392 शेयरों ने नुकसान दर्ज किया, जबकि 1,228 शेयर हरे रंग में बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें