बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने मंगलवार को अपने ग्राहकों के लिए 'बीओबी के संग त्योहार की उमंग' अभियान को शुरू किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा का यह खास अभियान 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा। अपने इस अभियान के तहत बैंक ने काफी शानदार इंटरेस्ट रेट पर होम लोन, पर्ससनल लोन, व्हीकल लोन और एजुकेशन लोन पर फेस्टिव ऑफर को लॉन्च किया है।