Ransomware Attack: देश भर में लगभग 300 छोटे आकार के ऋणदाताओं के ग्राहक ATM से नकदी निकालने या UPI का इस्तेमाल करने जैसी भुगतान सेवाओं को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह है C-Edge Technologies पर रैनसमवेयर अटैक। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने संभावना जताई है कि सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को सेवाएं देने वाली टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर 'सी-एज टेक्नोलोजिज लिमिटेड', रैनसमवेयर हमले का शिकार हो गई है।