Get App

UP News: मेरठ में बड़ा हादसा! 30 बच्चों से भरी बस पलटी, 11 स्टूडेंट घायल, हर तरफ मची चीख-पुकार

UP Accident News: घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस सड़क से नीचे जाकर अचानक पलटी गई। हादासे के बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। बच्चों की आवास सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत से उनको बस से बाहर निकाला

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 5:36 PM
UP News: मेरठ में बड़ा हादसा! 30 बच्चों से भरी बस पलटी, 11 स्टूडेंट घायल, हर तरफ मची चीख-पुकार
UP Accident News: हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया

UP Accident News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्कूली बच्चों से भरी एक मिनी बस गुरुवार (20 नवंबर) को एक्सल टूटने से पलट गई। इस बस में पंडित आरएसपी स्कूल के करीब 30 बच्चे बैठे हुए थे। हादसे के बाद बच्चों की चींख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। बस के अंदर से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 'दैनिक जागरण' के मुताबिक, हादसे में 11 बच्चों को चोट आई हैं। हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।

जो बच्चे घायल नहीं है उन्हें पुलिस की मदद से उनके परिवार के हवाले कर दिया गया है। शुरूआती जांच में सामने आया कि बस का फिटनेस आठ साल पहले ही एक्सपायर हो चुका है। इतना ही नहीं, इंश्योरेंस से लेकर पॉल्यूशन तक बस के पास कुछ भी नहीं था। पुलिस ने बस ड्राइवर, मालिक और स्कूल मैनेजमेंट एवं प्रिंसिपल के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस सड़क से नीचे जाकर अचानक पलटी गई। हादासे के बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। बच्चों की आवास सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत से उनको बस से बाहर निकाला। हादसे में ड्राइवर की भतीजी मुस्कारा (16) की टांग में चोट लग गई।

दैनिक जागरण के मुताबिक, हादसे में अलीना बेटी आरिफ, अरकान, माहिरा बेटी आसमुहम्मद, अब्दुल आहद, मुहम्मद शाद बेटे साजिद, वसीम, अजमान बेटे आरिफ, नवेद, अलका पुत्री मोहसिन, सिदरा पुत्री दिलशाद सहित चार से 16 आयुवर्ग के 11 बच्चे भी चोटिल हो गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें