देश में चेक बाउंस से जुड़े मामले बड़ी संख्या में पेंडिंग हैं। कई बार चेक बाउंस के मामले में देरी के चलते निर्दोष व्यक्ति को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उसके पैसे अटके रहते हैं। कानून का सहारा लेने के बाद भी कई बार सही व्यक्ति को अपने पैसे मिलने में बहुत विलंब होता है या फिर वह तारीख- पे - तारीख के जाल में फंसा रहता है। लेकिन अब अगर आपका चेक बाउंस हुआ तो ना सिर्फ आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी बल्कि रकम की वसूली आपके दूसरे खातों से हो सकती है। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सरकार और RBI ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। यानी कि अब चेक बाउंस कराने वाले को ये महंगा पड़नेवाला है।