Get App

सरकार PSU Banks के प्राइवेटाइजेशन के लिए बनाएगी नई लिस्ट, जल्द बनेगी समिति

नीति आयोग ने अप्रैल 2021 में Central Bank of India और Indian Overseas Bank के प्राइवेटाइजेशन की सिफारिश डिसइनवेस्टमेंट डिपार्टमेंट को की थी। लेकिन, इस बारे में अंतिम फैसला नहीं हो सका था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2023 पर 2:02 PM
सरकार PSU Banks के प्राइवेटाइजेशन के लिए बनाएगी नई लिस्ट, जल्द बनेगी समिति
पिछले कुछ महीनों में बैंकों की सेहत में सुधार आया है। इससे करीब सभी सरकारी बैंक प्रॉफिट में आ गए हैं।

सरकारी बैंकों (PSU Banks) के प्राइवेटाइजेशन की लिस्ट बनाने के लिए सरकार एक पैनल बना सकती है। सरकार PSU बैंकों के निजीकरण को लेकर अपनी रणनीति पर भी विचार करना चाहती है। पिछले कुछ महीनों में बैंकों खासकर सरकारी बैंकों की सेहत में काफी सुधार आया है। कई सरकारी बैंक अब मुनाफे में आ गए हैं। इससे पहले हुए प्राइवेटाइजेशन के बाद सरकारी बैंकों की संख्या भी कम रह गई है। इकोनॉमिक टाइम्स ने यह खबर दी है।

निजीकरण के लिए इन बैंकों की हुई थी पहचान

नीति आयोग ने अप्रैल 2021 में Central Bank of India और Indian Overseas Bank के प्राइवेटाइजेशन की सिफारिश डिसइनवेस्टमेंट डिपार्टमेंट को की थी। लेकिन, इस बारे में अंतिम फैसला नहीं हो सका था। एक अधिकारी ने ईटी को बताया, "निजीकरण के लिए बैंकों की पहचान करने के वास्ते एक कमेटी बनाई जा सकती है। इसमें मध्यम और छोटे साइज के बैंक शामिल होंगे। उनके प्रदर्शन के आधार पर उनमें सरकार की हिस्सेदारी बेचने के बारे में फैसला लिया जा सकता है। इस दौरान उनके बैड लोन पोर्टफोलियो सहित दूसरे मानकों का भी ध्यान रखा जाएगा।" मनीकंट्रोल इस खबर को वेरिफाय नहीं कर पाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें