सरकारी बैंकों (PSU Banks) के प्राइवेटाइजेशन की लिस्ट बनाने के लिए सरकार एक पैनल बना सकती है। सरकार PSU बैंकों के निजीकरण को लेकर अपनी रणनीति पर भी विचार करना चाहती है। पिछले कुछ महीनों में बैंकों खासकर सरकारी बैंकों की सेहत में काफी सुधार आया है। कई सरकारी बैंक अब मुनाफे में आ गए हैं। इससे पहले हुए प्राइवेटाइजेशन के बाद सरकारी बैंकों की संख्या भी कम रह गई है। इकोनॉमिक टाइम्स ने यह खबर दी है।