प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने अपने कस्टमर्स को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 15 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस फैसले के चलते अब HDFC बैंक के कस्टमर्स के लिए होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन महंगा हो जाएगा। बैंक ने अलग-अलग टेन्योर के लिए लेंडिंग रेट में 5 से 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। नई दरें आज यानी 8 मई से लागू हो गई हैं। इसके चलते अब नए और पुराने ग्राहकों की EMI बढ़ जाएगी। हालांकि, इसका असर केवल फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट पर होगा।