Get App

HDFC Bank के ग्राहकों को बड़ा झटका, आज से महंगा हुआ होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन

इस फैसले के चलते अब HDFC बैंक के कस्टमर्स के लिए होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन महंगा हो जाएगा। बैंक ने अलग-अलग टेन्योर के लिए लेंडिंग रेट में 5 से 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। नई दरें आज यानी 8 मई से लागू हो गई हैं

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड May 08, 2023 पर 5:59 PM
HDFC Bank के ग्राहकों को बड़ा झटका, आज से महंगा हुआ होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने अपने कस्टमर्स को बड़ा झटका दिया है।

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने अपने कस्टमर्स को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 15 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस फैसले के चलते अब HDFC बैंक के कस्टमर्स के लिए होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन महंगा हो जाएगा। बैंक ने अलग-अलग टेन्योर के लिए लेंडिंग रेट में 5 से 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। नई दरें आज यानी 8 मई से लागू हो गई हैं। इसके चलते अब नए और पुराने ग्राहकों की EMI बढ़ जाएगी। हालांकि, इसका असर केवल फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट पर होगा।

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन जैसे अहम लोन के लिए एक साल के MCLR को बढ़ाकर 9.05 फीसदी कर दिया गया है।

अलग-अलग टेन्योर के लिए MCLR में कितनी हुई बढ़ोतरी

बैंक का ओवरनाइट MCLR अब 7.95 फीसदी है। इसके एक महीने के MCLR को बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया गया है, जबकि इसके तीन महीने के MCLR अब 8.40 फीसदी हो गए हैं। लेंडर का छह महीने का MCLR अब 8.80 फीसदी है। इसके अलावा दो साल का MCLR 9.10 फीसदी और तीन साल का MCLR 9.20 फीसदी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें