Get App

HDFC Bank का PAN card पर बड़ा अलर्ट! SMS या मेल से आए ऐसे लिंक पर कभी न करें क्लिक, खाली हो जाएगा अकाउंट

इन दिनों पैन (PAN) नंबर अपडेट करने के नाम पर आ रहे फर्जी एसएमएस से बड़ी संख्या में फ्रॉड के मामले हो रहे हैं। इसीलिए HDFC Bank ने यह अहम अलर्ट जारी किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2022 पर 3:39 PM
HDFC Bank का PAN card पर बड़ा अलर्ट! SMS या मेल से आए ऐसे लिंक पर कभी न करें क्लिक, खाली हो जाएगा अकाउंट
HDFC Bank ने कहा, उसके कस्टमर्स को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि बैंक एसएमएस या कॉल के जरिए कभी भी गोपनीय जानकारी साझा करने के लिए नहीं कहेगा

HDFC Bank Alert : एचडीएफसी बैंक ने पैन कार्ड अपडेट से जुड़ा एक अहम अलर्ट जारी किया है। बैंक ने #GoDigitalGoSecure के साथ एक ट्वीट किया है, जिसमें ऐसे लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक नहीं करने की हिदायत दी गई है जिनमें पैन कार्ड (PAN card) डिटेल्स अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है। इन दिनों पैन (PAN) नंबर अपडेट करने के नाम पर आ रहे फर्जी एसएमएस से बड़ी संख्या में  फ्रॉड के मामले हो रहे हैं।

आधिकारिक नंबर से आया है मेसेज, कर लें चेक

HDFC Bank ने कहा, उसके कस्टमर्स को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि बैंक एसएमएस या कॉल के जरिए कभी भी गोपनीय जानकारी साझा करने के लिए नहीं कहेगा। हालांकि, सिर्फ HDFC Bank ही नहीं बल्कि कोई भी बैंक और वित्तीय संस्थान अपने कस्टमर्स से पर्सनल अकाउंट डिटेल्स साझा करने के लिए कभी नहीं कहता है। अगर बैंक ऐसा करते हैं तो वे ऐसा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट मौजूद आधिकारिक नंबर के जरिए एसएमएस भेजकर ऐसा करते हैं। कस्टमर्स को इन नंबरों को हमेशा याद रखना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें