Get App

भारत के Gold Reserves को कैसे संभालता है आरबीआई? ब्रिटेन से भी मंगाया सोना

वित्त वर्ष 24 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में आरबीआई ने बताया कि उसका कुल सोना भंडार 822.10 टन है पिछले साल की तुलना में इसमें 27.47 टन की वृद्धि हुई है वित्त वर्ष 24 में आरबीआई के पास कुल विदेशी मुद्रा भंडार 646.41 बिलियन डॉलर था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2024 पर 11:02 PM
भारत के Gold Reserves को कैसे संभालता है आरबीआई? ब्रिटेन से भी मंगाया सोना
आरबीआई ने ब्रिटेन से सोना मंगाया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सोने का भंडार 2023-24 में 27.47 टन बढ़कर 822.10 टन हो गया है, जो पिछले साल 794.63 टन था। भारत में जारी नोटों के लिए आरबीआई के पास 309.03 टन सोना सुरक्षित रखा हुआ है। इसके अलावा, आरबीआई के पास बैंकिंग विभाग की संपत्ति के रूप में (विदेश में रखे सोने सहित) 514.07 टन सोना जमा है। लेकिन आरबीआई अपने सोने के भंडार को कैसे मैनेज करता है और पिछले कुछ वर्षों में सोने का भंडार कैसे बदला है, विस्तार में समझते हैं।

आरबीआई के पास कितना सोना है?

वित्त वर्ष 24 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में आरबीआई ने बताया कि उसका कुल सोना भंडार 822.10 टन है। पिछले साल की तुलना में इसमें 27.47 टन की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 24 में आरबीआई के पास कुल विदेशी मुद्रा भंडार 646.41 बिलियन डॉलर था, जिसमें सोने का मूल्य 52.67 बिलियन डॉलर था।

आरबीआई भारत और विदेश में कितना सोना रखता है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें