भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सोने का भंडार 2023-24 में 27.47 टन बढ़कर 822.10 टन हो गया है, जो पिछले साल 794.63 टन था। भारत में जारी नोटों के लिए आरबीआई के पास 309.03 टन सोना सुरक्षित रखा हुआ है। इसके अलावा, आरबीआई के पास बैंकिंग विभाग की संपत्ति के रूप में (विदेश में रखे सोने सहित) 514.07 टन सोना जमा है। लेकिन आरबीआई अपने सोने के भंडार को कैसे मैनेज करता है और पिछले कुछ वर्षों में सोने का भंडार कैसे बदला है, विस्तार में समझते हैं।