NEFT, RTGS और IMPS: कैश पेमेंट कम किए जाने पर दिए जा रहे जोर के चलते देश में डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है। ऐसे में इंटरनेट बैंकिंग करने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर करने में NEFT, RTGS और IMPS ट्रांजैक्शन बेहद काम आता है। अगर आपको पैसे ट्रांसफर करना हैं तो आपको ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। अगर आप भी इंटरनेट बैंकिंग सर्विस से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर से जुड़े कुछ जरूरी टर्म यहां मौजूद हैं।