Get App

NEFT, RTGS और IMPS सर्विस है बड़े काम की, जानिए किससे कितने रुपये कर सकते हैं ट्रांसफर

जब भी इंटरनेट बैकिंग की बात आती है तो फंड ट्रांसफर के तीन तरीके सुनने में आते हैं- NEFT, RTGS और IMPS, लेकिन इनके इस्तेमाल से पहले इनके बीच के अंतर को जान लेना बेहद जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2022 पर 11:33 AM
NEFT, RTGS और IMPS सर्विस है बड़े काम की, जानिए किससे कितने रुपये कर सकते हैं ट्रांसफर
NEFT, RTGS और IMPS सर्विस का अपने अलग-अलग ट्रांसजेक्शन रूल्स हैं।

NEFT, RTGS और IMPS: कैश पेमेंट कम किए जाने पर दिए जा रहे जोर के चलते देश में डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है। ऐसे में इंटरनेट बैंकिंग करने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर करने में NEFT, RTGS और IMPS ट्रांजैक्शन बेहद काम आता है। अगर आपको पैसे ट्रांसफर करना हैं तो आपको ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। अगर आप भी इंटरनेट बैंकिंग सर्विस से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर से जुड़े कुछ जरूरी टर्म यहां मौजूद हैं।

IMPS

IMPS यानी इमीडिएट पेमेंट सर्विस के जरिए तुरंत फंड ट्रांसफर होता है और यह सर्विस हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहती है। IMPS से फंड ट्रांसफर की मिनिमम लिमिट नहीं है लेकिन एक ट्रांजेक्शन में आम तौर पर मैक्सिमम 5 लाख रुपये ही ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसके लिए ट्रांजेक्शन फीस भी हर बैंक के हिसाब से अलग-अलग होती है। IMPS को सिर्फ ऑनलाइन ही इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सर्विस नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India -NPCI) की तरफ से पेश की जाती है। IMPS के जरिए आपकी तरफ से भेजे गए पैसे तुरंत बेनेफिशरी के अकाउंट में पहुंच जाते हैं।

SBI WhatsApp Banking: एसबीआई ने शुरू की Whatsapp बैंकिंग, जानें ग्राहकों को कैसे करना होगा रजिस्टर

NEFT

सब समाचार

+ और भी पढ़ें