Salary And Savings Accounts: जब कोई व्यक्ति नई कंपनी में पहली बार नौकरी ज्वॉइन करता है। तब उसका सैलरी अकाउंट (Salary Account) खोला जाता है। इस बैंक अकाउंट में हर महीने कंपनी ओर से सैलरी भेजी जाती है। बैंक ये खाते कंपनियों और कॉर्पोरेशन के कहने पर खोलते हैं। कंपनी के हर कर्मचारी के नाम से सैलरी अकाउंट होता है। जिसे वो खुद ऑपरेट करते हैं। इस अकाउंट के बहुत सारे फायदे होते हैं। जैसे फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन्स, अनलिमिटेड ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और न्यूनतम बैलेंस की छूट मिलती है। सैलरी अकाउंट पर लागू होने वाले नियम बाकी सेविंग्स अकाउंट के मुकाबले काफी अलग होते हैं।