मौजूदा दौर में लगभग हर एक तरह की सर्विसेज ऑनलाइन और डिजिटल तरीके से किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में अब बैंकिंग भी काफी तेजी से ऑनलाइन और डिजिटल तरीके से हो रही है। कई सारे बैंकों ने अब अपनी बैंकिंग सेवाओं को वॉट्सऐप (Whatsapp) के जरिए उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। वॉट्सऐप बैंकिंग के जरिए यूजर्स कई सारे बैंकिंग कामों को निपटा सकते हैं। जैसे कि आप इसके जरिए आप बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट चेक करना औप पासबुक चेक करने जैसे काम कर सकते हैं। अब इसी क्रम में भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी अपने ग्राहकों को वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।