दुनिया की महाशक्ति अमेरिका में मंदी के डर से IT सेक्टर घबराया। आईटी इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट नीचे गिर गया। इंफोसिस, TCS, टेक महिंद्रा, HCL टेक के शेयर सुबह के कारोबार में 2 परसेंट तक फिसल गये। इसके विपरीत दूसरी तरफ बैंकिंग इंडेक्स बैंक निफ्टी मजबूत नजर आ रहा है। इसके चलते PSU बैंकों में तूफाजी तेजी जारी है। पिछले 1 महीने में PSU बैंकिंग इंडेक्स करीब 25 प्रतिशत चढ़ गया है। पीएसयू बैंकों में पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sindh Bank), यूको बैंक (Uco Bank) में 150 प्रतिशत तक के धुंआधार रिटर्न मिले हैं। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) सेंट्रल बैंक (Central Bank) में भी 80 परसेंट से ज्यादा के रिटर्न निवेशकों के हाथ लगे हैं।
