पिछले हफ्ते भी दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों का दबदबा रहा। पिछले हफ्ते सेंसेक्स -निफ्टी करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों की भी जमकर पिटाई हुई थी। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स करीब 4 फीसदी टूटकर बंद हुआ था। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 7 फीसदी टूटा था। आरबीआई द्वारा अपनी अहम दरों में अचानक की गई बढ़ोतरी और बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा मंदी की संभावना व्यक्त करने की वजह से ग्लोबल बाजारों के साथ ही भारतीय बाजारों में बीयर्स का दबदबा देखने को मिला था। इसके अलावा यूएस फेड की तरफ से अपनी मौद्रिक नीतियों में तेजी से कड़ाई लाने के संकेत ने भी बाजार सेंटीमेंट पर अपना असर दिखाया था।