Berger Paints Success Story: बर्जर पेंट्स की किस्मत की कहानी एक छोटी पेंट की दुकान से शुरू होती है। बर्जर पेंट्स कभी विजय माल्य के पास थी लेकिन हालात बहुत अच्छे नहीं थे। पेंट की छोटी सी दुकान से शुरुआत करने वाले परिवार के 2 भाईयों ने बुरे हाल पेंट की कंपनी की किस्मत चमका दी। बर्जर पेंट्स (Berger Paints) आज भारत की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी है, लेकिन इसकी सफलता की कहानी 1800 के दशक से शुरू होती है। इसे ढींगरा ब्रदर्स – कुलदीप सिंह ढींगरा और गुरबचन सिंह ढींगरा ने खड़ा किया। ढींगरा ब्रदर्स के दादा ने अमृतसर में एक छोटी सी पेंट की दुकान खोली थी। 1898 से ढींगरा परिवार पेंट के कारोबार में था।